July 8, 2025
Entertainmentदेश दुनिया

Lokesh कनगराज के दिमाग की जांच कराओ

दक्षिण भारीतय फिल्मों के लिए लोकेश कनगराज का नाम काफी सफल डायरेक्टर बतौर लिया जाता है लेकिन उनकी हालिया रिलीज फिल्म लियो को लेकर उन पर एक व्यक्ति ने मद्रास हाइकोर्ट में मुकदमा दायर करते हुए मांग की है कि उनके दिमाग की जांच कराई जानी चाहिए. राजा मुरुगन नाम के एक व्यक्ति ने यह केस दर्ज कराते हुए कहा है कि लियो में कनगराज ने काफी हिंसा दिखाई है इसके अलावा तेज गाड़ियां चलाने और पुलिस की मदद से गलत काम करने जैसे दृश्यों को दिखाया है जिससे लोगों पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में लोकेश के दिमाग की जांच भी कराई जानी चाहिए कि वे क्या सोच कर ऐसी फिल्में बना रहे हैं.