Kareena की किताब के टाइटल पर नोटिस जारी
वकील एंथनी जिला कोर्ट से लेकर हाइकोर्ट तक ले गए हैं बाइबिल शब्द का मामला
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं सैफ पत्नी करीना ने गर्भावस्था पर जो पुस्तक है वह अपने नाम को लेकर ही कानूनी ममले में फंस गई है.दरअसल पुस्तक का टाइटल ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ लिया है. इस नाम को लेकर दबे स्वर में तो आवाजें आ रही थीं लेकिन क्रिस्टोफर एंथनी नाम के एक वकील ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में इस बारे में याचिका ही डाल दी है. इस याचिका पर हाइकोर्ट ने करीना कपूर को नोटिस जारी किया है. वकील एंथनी ने फरवरी 2022 में अतिरिक्त सत्र न्यायालय से करीना के खिलाफ मामला दर्ज करने की अनुमति मांगी थी लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी थी, इसके बाद एंथनी ने हाइकोर्ट का रुख किया.
याचिका के अनुसार करीना ने अपनी किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल‘ में ‘बाइबिल’ शब्द का टाइटल में उपयोग करके ईसाईयों की भावनाओं को ठेस लगाई है. याचिका में अमेजान, जगरनॉट बुक्स और पुस्तक के सह-लेखक को भी प्रतिवादी बनाया है. एंथनी ने सबसे पहले जबलपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत देते हुए कहा था कि पवित्र पुस्तक बाइबिल की तुलना अभिनेत्री की गर्भावस्था से नहीं हो सकती. तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं की तो एंथनी जिला और सत्र न्यायालय गए, वहाँ उनकी याचिका खारिज होने पर वे हाई कोर्ट पहुँचे. यहां से करीना को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब माँगा गया है. यही करीना कपूर पहले भी करवा चौथ पर एक बयान देकर उलझ चुकी हैं लेकिन तब मामला अलग था और अब मामला यह है कि एंथनी एक के बाद एक कोर्ट तक पहुंच कर न्याय मांग रहे हैं.