Jackie Shroff को पसंद नहीं कि भिड़ू शब्द कोई और इस्तेमाल करे
जैकी श्रॉफ ने मुंबई हाइकोर्ट में एक पर्सनालिटी और पब्लिसिटी राइट्स को लेकर कानूनी सहारा लेते हुए कहा है कि भिड़ू शब्द का इस्तेमााल बिना उनकी इजाजत करने से लोगों को रोका जाए. हालांकि उन्हें इसमें अपनी आवाज, पर्सनालिटी, फोटोग्राफ और नाम का इस्तेमाल भी गलत तरीके से करने से रोके जाने की मांग की है. जैकी श्रॉफ ने अमिताभ बच्चन और अनिल कपूर द्वारा ऐसे राइट्स की सुरक्षा के लिए मांग करने के बाद उठाया है. अमिताभ ने एक ज्वेलर द्वारा उनकी बौद्धिक संपदा का इस्तेमाल करने से रोक की मांग अदालत से की थी जबकि अनिल कपूर ने एके शब्द, लखन, मजनू भाई, नायक, मिस्टर इंडिया और झकास जैसे शब्दां को अपने सु जुड़ा हुआ बताकर इन्हें गलत इस्तेमााल से रोकने की मांग की थी. अनिल कपूर ने तो फेक, डीपफेक, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और जिफ वगैरह में भी इन शब्दों के इस्तेमाल पर आपत्ति ली है.