April 19, 2025
Entertainment

IC-814 Web Series में गलत तथ्यों पर नेटफ्लिक्स कंटेंट हेड तलब

अनुभव सिन्हा को फिर भी नहीं बुलाया गया

24 दिसंबर 1999 के कंधार हाईजैक पर आधारित ओटीटी सीरीज आईसी 814 पर विवाद के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड को तलब किया है. नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को 3 सितंबर को पेश होकर अपनी सफाई पेश करने को कहा गया. 29 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर आईसी 814 सीरीज आई है. हकीकत में इस विमान को हाईजैक करने वाले आतंकियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, लेकिन वेबसीरीज में उनके नाम बदल कर भोला और शंकर जैसे कर दिए गए हैं. इस सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं जो पहले भी अपनी वेबसाइट के जरिए ऐसी हरकतें करते रहे हैं. भाजपा ने इसे वामपंथियों का एजेंडा बताया है और सोशल मीडिया पर इस सीरिज के बॉयकाट की भी बातें चल रही हैं. वहीं सीरिज बनाने वालों का मानना है कि आतंकियों ने पहचान छुपाने के लिए जो छद्म नाम रखे थे वही दिए गए हैं इसलिए गलत कुछ नहीं है. इस सीरीज की कहानी 24 दिसंबर 1999 की घटना पर आधारित है. जब पांच आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 को काठमांडू से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरते वक्त 176 यात्रियों सहित हाईजैक कर लिया था. प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार ले जाया गया और खूंखार आतंकियों की रिहाई की मांग रखी जाने की इस घटना पर बनी सीरिज में कई तथ्यात्मक बातों को जानबूझकर तोड़ा मरोड़ा गया है.

इस सीरीज को पत्रकार श्रींजॉय चौधरी और देवी शरण की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर- द कैप्टंस स्टोरी’ से कहानी लेकर अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है. इस सीरिज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, अरविंद स्वामी और कुमुद मिश्रा ने अभिनय किया है.