August 6, 2025
Entertainment

Heeramandi : भंसाली की हीरामंडी से कमबैक करेंगे फरदीन

संजय लीला भंसाली की आने वाली सीरीज से फरदीन खान 14 साल बाद वापसी करेंगे. पाकिस्तान के रेड लाइट एरिया हीरामंडी पर आधारित यह सीरीज अब ओटीटी के लिए तैयार है. भंसाली ने हीरो और हीरोइन का लुक रिवील कर दिया है. फरदीन की आखिरी फिल्म दूल्हा मिल गया थी जो 2010 में आई थी. हीरामंडी में फरदीन के अलावा एक और महत्वपूर्ण कमबैक हो रहा है और वह है शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन का. अध्ययन ने अपने करियर की शुरुआत में हाल-ए-दिल फिल्म की थी और उन्हें ‘राज – द मिस्ट्री’ फिल्म भी मिली लेकिन उनका करियर परवाान नहीं चढ़ सका. अब वे भंसाली की सीरीज हीरामंडी में ऋचा चड्ढा के किरदार लज्जो के आशिक जोरावर की भूमिका निभाएंगे.