August 30, 2025
Entertainment

Guru Randhawa को ‘सिरार’ पर समन

अफीम को बढ़ावा देने और गुर्ती रसम का अपमान करने की बात पर की गई है शिकायत
पंजाबी गायक गुरु रंधावा के हालिया गीत ‘सिरार’ पर लुधियाना की अदालत ने उन्हें समन जारी किया है. शिकायतकर्ता राजदीप सिंह मान ने गाने को बोलों को अफीम को बढ़ावा देने वाला बताते हुए न सिर्फ रंधावा बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन म्यूजिक, स्पोटिफाइ इंडिया, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, एप्पल म्यूजिक और वॉर्नर म्यूजिक इंडिया की भी शिकायत की है.दरअसल गाने के बोल कुछ इस तरह हैं कि हम जाट हैं जिन्हें गुर्ती में ही अफीम दी गई है.

गुर्ती पंजाबी में उस रस्म को कहा जाता है जिसमें नवजात बच्चे को घर के बुजुर्ग शहद जैसी कोई चीज चटाते हैं. शिकायतकर्ता का कहना है कि गुरु रंधावा के गीत ‘सिरार’ के बोल एक पवित्र सिख परंपरा को बदनाम करती है जबकि यह परंपरा सम्मान, और आशीर्वाद का प्रतीक है. लुधियाना की अदालत ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए गुरु रंधावा को 2 सितंबर को पेश होने का आदेश देते हुए बीएनएस की धारा 223 के तहत समन जारी कर दिया है. कई प्लेटफॉर्म्स को भी शिकायत में शामिल करते हुए कहा गया है कि बिना किसी नैतिक या सांस्कृतिक समीक्षा के इस गीत को बढ़ाने में सहयोग दिया है. यूट्यूब पर रंधावा का यह गीत 6 करोड़ से अधिक व्यूज़ ले चुका है यानी इसका व्यापक प्रभाव हो सकता है. जाहिर है गुरु रंधावा मामले से भारतीय संगीत और डिजिटल संस्कृति में अभिव्यक्ति की सीमाओं पर नई बहस सामने आ रही है.