August 5, 2025
Entertainment

FTII Pune के छात्र की प्रायोगिक फिल्म कान फिल्म समारोह में जाएगी

चिदानंद नाइक की फिल्म ‘सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ को फ्रांस के प्रसिद्ध कान फिल्म समारोह के लिये चुना गया है. एफटीआईआई के छात्र चिदानंद नाइक ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और उनकी टीम ने यह फिल्म सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एफटीआईआई के लिये बनाई है. यह फिल्म 77वें कान्स फिल्म महोत्सव में’ ला सिनेफ’ वर्ग में प्रदर्शित होगी।’ सनफ्लॉवर्स वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ एक बुजुर्ग महिला की कहानी है, जो गांव कां मुर्गा चुरा लेती है, इसके बाद किस तरह अव्यवस्था फैल जाती है यह फिल्म में रोचक तरीके से दिखाया जाता है.