War 2 में रितिक, कियारा और जूनियर एनटीआर
निर्माता आदित्य चोपउ़ाा और निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म है वॉर 2
रितिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर वॉर 2 फिल्म में साथ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर के आते ही इन दोनों एकटसर्स के फैंस ने तो ट्रेलर को वायरल करा ही दिया साथ ही हीरोइन कियारा आडवाणी भी सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग में आ गईं.
लगभग ढ़ाई मिनिट के इस ट्रेलर में एक्शन-पैक विज़ुअल्स, रोमांच, इमोशंस और लव केमेस्ट्री नजर आ रही है. ट्रेलर में रितिक रोशन बतौर कबीर कहते हैं कि उन्होंने अपना नाम, पहचान सब पीछे छोड़ दिया है. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर को भी काफी उम्मीदें हैं और कियारा इस ट्रेलर में एक्शन में नजर आ रही हैं. वॉर 2 को निर्माता आदित्य चोपड़ा ने बनाया है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. फिल्म की रिलीज डेट 14 अगस्त 2025 है और यह हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में एक साथ रिलीज़ होगी.