Ullu जैसे 25 एप और अश्लील साइट प्रतिबंधित
सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को इन्हें रोक देने को कहा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने
केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट देने वाले उल्लू जैसे कई एप ब्लॉक करा दिए हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस मामले में सबसे अव्वल उल्लू एप के अलावा भी अन्य 24 एप को चिन्हित कर बंद करने का निर्देश दिया जिनमें सॉफ्ट पोर्न जैसा कंटेंट परोसा जाता रहा है.
जिन एप के नाम इस सूची में शामिल हैं उनमें ऑल्ट, बिग शॉट्स, मूडएक्स , देसी फ्लिक्स, कंगन, बुल, जलवा, वॉव, लुक, हिटप्राइम, फेनियो, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा, हॉट एक्स वीआईपी, हलचल, नियॉनएक्स, फुगी, मोजफ्लक्स, इरिफ्लिक्स, बूमएक्स, नवरस लाइटऔर गुलब एप हैं. सरकार ने एयरटेल, आइडिया सहित सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत ब्लॉक कर देने को कहा है. सरकार ने इस फैसले के लिए खास तौर पर आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 व 67 ए के अलावा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294 के कानूनी प्रावधानों की शक्तियों का इस्तेमाल किया. इनके अलावा स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम, 1986 के कानूनी दायरे को भी इस आदेश के साथ रेखांकित किया गया है. मंत्रालय चाहता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म देश के कानूनों और नैतिक मानदंडों का पालन करें.