April 29, 2025
Film

TMC नेता रही मिमी को ही मिल रहीं धमकियां

मिमी ने आवाज उठाई तो सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणियां
बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती उन चंद हीरो या हीरोइनों में शुमार हैं जिन्होंने कोलकाता के आजी कर मेडिकल हॉस्पिटल में हुई दुष्कर्म और हत्या के मामले में मुखर प्रतिक्रिया दी और दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की लेकिन हद देखिए कि मिमी को ही धमकियां दी जाने लगी हैं.

मिमी ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की ही नेता रही हैं लेकिन इस मामले में उन्होंने ममता सरकार पर ही सवाल उठा दिए हैं जिनके जवाब में उन्हें धमकी देते हुए कहा जा रहा है कि जैसा कर अस्पताल मामले में ट्रेनी डॉक्टर के साथ किया गया वैसा ही व्यवहार तुम्हारे साथ भी किया जाएगा. मिमी ने खुद को मिल रही इन धमकियों को जाहिर करते हुए सवाल पूछा है कि हम महिलाओं के लिए न्याय माँग रहे हैं उधर भीड़ में नकाब पहने कुछ जहरीले पुरुषों ने रेप की धमकियों को सामान्य बना दिया गया है, ये कौन सी परवरिश और शिक्षा ऐसा करने की इजाजत देती है? वैसे मिमी की तारीफ इसलिए भी बनती है क्योंकि बॉलीवुड के दिग्गजों से लेकर हर राज्य की फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम तक इस घटना पर बच बच कर बोल रहे हैं, जया बच्चन जैसी पति का नाम अपने नाम के साथ जुड़ने पर ही उपराष्ट्रपति तक से भिड़ जाने वाली महिला इस मामले में चुप है तब मिमी जैसी कुछ आवाजें ही हैं जिन्होंने सच को सच कहने का जोखिम उठाया है, यह अलग बात है कि लोगों से ये आवाजें सहन नहीं हो रही हैं.