May 2, 2025
Film

tiku को ब्रेन स्ट्रोक, अब कुछ ठीक

सैकड़ों फिल्मों में दिखा चुके हैं अभिनय का जलवा

जाने माने कॉमेडी आर्टिस्ट और कई फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखा चुके अभिनेता टीकू तसलानिया को ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. टीकू को शुक्रवार को ब्रेन स्ट्रोक आया था. पहले आई खबरों में दिल के दौरे की बात सामने आई थी. टीकू 70 वर्ष के हैं और लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. टेलीविजन से काम शुरु करने वाले टीकू की 1984 में अभिनय यात्रा शुरु हुई थी.

अंदाज अपना अपना, देवदास जैसी सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके टीकू का पहला शो ‘ये जो है जिंदगी’ था. पिछले ही साल राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ विक्की विद्या नाम की फिल्म में वे थे. टीकू की पत्नी दीप्ति हैं, उनपका बेटा रोहन संगीतकार है जबकि बेटी शिखा वीरे दी वेडिंग, आई हेट लव स्टोरीज और कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों से देखी गई हैं.