October 24, 2025
Film

TanuShree Dutta को आखिर कौन कर रहा है परेशान

रोते हुए सोशल मीडिया पर लोगों से कहा कि बहुत देर हो जाए इससे पहले मेरी मदद करें

बॉलीवुड में मी टू मामलों को लेकर खुलकर बोलने वाली तनुश्री दत्ता का रोते हुए वह वीडियो वायरल है जिसमें वो बता रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में 2018 से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह वीडियो साझा करते हुए कहा कि उन्हें उनके ही घर में परेशान किया जा रहा है. 2018 में मी टू आंदोलन की सक्रिय सदस्य बनीं तुनश्री ने तब दावा किया था कि हॉर्न ओके प्लीज फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया था.

इस सबके लगभग सात साल बाद अब तनुश्री फिर सुर्खियों में हैं. वो रोते रोते लोगों से मदद मांग रही हैं और बता रही हैं कि उन्हें उनके ही घर में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलना पड़ रही है. तनुश्री ने लंबे अरसे तक झेलने के बाद पुलिस से मदद मांगी और उन्हें पहले तो पुलिस ने कहा कि वे थाने आकर शिकायत दें लेकिन बाद में पुलिस खुद उन तक पहुंची और अब मामले की जांच जारी है. चूंकि तनुश्री ने अब तक शादी नहीं की है इसलिए यह बात समझना और मुश्किल हो जाता है कि आखिर उन्हें परेशान कौन कर रहा है. हालांकि जब तनुश्री ने वीडियो में यह कहा कि उनके घर ऐसी घरेलू सहायिका भेजी जाती हैं जो चोरी करती हैं और परेशान करती हैं तो यह लग रहा है कि यह काम किसी बाहरी व्यक्ति का है लेकिन अगले ही वाक्य में तनुश्री अपने ही घर में प्रताड़ना की बात कर देती हैं तो बात उलझ जाती है. इससे पहले तनुश्री ने मंदिरों में जा जाकर अपने मन की शांति की कोशिशों के बारे में भी सोशल मीडिया पर खूब जानकारियां दी हैं. अब तनुश्री का कहना है कि उन्हें क्रोनिक फैटिग सिंड्रोम हो गया है लजिसमें वो लगातार चिंता और तनाव में बनी रहती हैं. वीडियो में देखकर भी यही लग रहा हे कि तुनश्री वाकई मानसिक और शारीरिक तोर पर काफी परेशान हैं.