April 19, 2025
Film

Sushmita Sen और मैं तो अब भी परिवार हैं- रोहमन

सुष्मिता कह रहीं तीन साल से संगल हूं, रोहमन बोले हम परिवार हैं
अभिनेत्री सुष्मिता सेन के पिछले दिनों उस बयान की बड़ी चर्चा रही जिसमें उन्होंने खुद को पिछले तीन साल से सिंगल बताया था. चूंकि सुष्मिता लंबे समय से रोहमन शाल के साथ रिश्ते में थीं इसलिए इस खबर का सीधा मतलब था कि रोहमन से वे दूर हो चुकी हैं लेकिन अब रोहमन ने कहा है कि सुष्मिता और उनकी बेटियां आज भी हमारे परिवार में शामिल हैं. रोहमन का कहना है कि हम हमेशा एक परिवार थे और हम भले महीनों बात न करें, हम भले साथ न रहें लेकिन हम हमेशा एक परिवार ही रहेंगे.

1994 से सुष्मिता और रोहमन साथ थे लेकिन तीन साल पहले इन दोनों ने अलग होने की घोषणा कर दी थी और रोहमन जहां तमिल फिल्म में काम करने में व्यस्त हो गए वहीं सुष्मिता अपनी बेटियों की देखभाल में व्यस्त हो गईं. अब रोहमन का यह कहना कि वे अब भी सुष्मिता और उनकी बेटियों के साथ कनेक्टेड हैं, यह दिखा रहा है कि दोनों के बीच सुलह की संभावना बन रही है.