April 19, 2025
Film

Suhana Khan की मां के रोल में दिखेंगी दीपिका

शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना की साथ में पहली फिल्म है किंग

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने बिटिया के जन्म के बाद से कोई फिल्म अभी नहीं की है और उनके फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि अब वो कब अगली फिल्म में नजर आएंगी. इसी से जुड़ी यह खबर आई है कि दीपिका अब किंग फिल्म में नजर आ सकती हैं जो शाहरुख खान की भी अपकमिंग फिल्म है. एक्शन, इमेाशन और ड्रामा को लेकर रची जा रही इस फिल्म में दीपिका के लिए जो रोल लिखा गया है वह शाहरुख की बेटी सुहाना खान की मां का किरदार बताया जा रहा है, हालांकि इसकी अधिकृत घोषणा अभी बाकी है. दीपिका फिल्म ‘किंग’ में एक प्रभावशाली भूमिका में दिख सकती हैं लेकिन सवाल यह भी उठ रहा है कि यदि सुहाना बतौर हीरोइन इसमें होंगी और दीपिका मां का किरदार करेंगी तो यह लीड रोल न होकर कैमियो जैसा कुछ ही होगा.
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस बारे में अभी चुप्पी साधे हुए हैं, यदि यह बात सच निकलती है, तो दीपिका और शाहरुख की साथ में यह छठी जबकि तीसरी बैक टू बैक फिल्म होगी. ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी शाहरुख और दीपिका साथ नजर आ चुके हैं. यह शाहरुख खान की ऐसी पहली फिल्म है जिसमें वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन पर होंगे. पहले इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष के पास था लेकिन अब इसे सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित कर रहे हैं.