July 15, 2025
Film

Stree-2 ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया

कल्कि को अच्छे अंतर से पछाड़ दिया स्त्री 2 ने

राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने 500 करोड़ का कलेक्शन वाला आंकड़ा पार कर लिया है. माना जा रहा है कि यह फिल्म अपनी रिलीज के एक महीने के पूरा होते होते 750 करोड़ का अंक भी पार कर लेगी क्योंकि अब भी इसके कलेक्शन की गति अच्छी है और शनिवार रिवार के दिनों में तो इसके शो बेहतरीन कर रहे हैं.

स्त्री के दूसरे भाग ने प्रभास की बाहुबली के दूसरे भाग (हिंदी) के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. कल्कि 2890 एडी पहले इस फिल्म के साथ ही अच्छी कमाई बता रही थी लेकिन अब वह 300 करोड़ को पार करने में भी पर्याप्त समय ले रही है और उसके 500 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद अब कम ही है, अब स्त्री 2 का मुकाबला शाहरुख खान की जवान से चल रहा है जो 2023 में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी और जवान ने भी स्त्री 2 की तरह अपने रिलीज के 18 वें दिन ही 500 करोड़ के आंकड़े को छुआ था.