Sonakshi निकाह के बाद सुर भी बदल चुकी हैं
बॉलीवुड को रास नहीं आ रहा कि विवेक अग्निहोत्री ने केरल और कश्मीर की इतनी सच्चाई क्यों सामने रख दी
नेशनल अवॉर्ड्स को लेकर छिड़ी बहस में अब सोनाक्षी सिन्हा भी कूद पड़ी हैं और उन्होंने फिल्मफेयर वालों के उस विरोध को सही बताया है जिसमें ‘द केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार देने की बुराई की गई है. जिस लंबी सी पोस्ट में फिल्मफेयर की तरफ से उसके एडिटर ने नेशनल अवॉर्ड्स पर निशाना साधा है उसे पसंद करने वालों में सोनाक्षी सबसे आगे रही हैं. चूंकि द केरल स्टोरी की लाइन बॉलीवुड से मेल नहीं खाती है इसलिए बॉलीवुड वाले इस फिल्म के प्रति बीसियों बार बेतुके बयान दे चुके हैं.
लंबे समय तक सोनाक्षी ऐसे मामलों में अपने विचार सामने नहीं रखती थीं जो जहीर से निकाह के बाद से उनका बेबाक बोलना शुरु हो गया है र इसमें उनके पप्पा का भी बड़ा रोल है जो पहले तो भाजपा के नेता होने के नाते ऐसे मामलों में थोड़ा सुतंलन रखते थे लेकिन बाद में वो असंतुष्ट हो गए और भाजपा का विरोध करते करते ममता बनर्जी की पार्टी की गोद में जा बैठे जहां से वो अब सांसद हैं. ममता दीदी की विचारधारा सभी को पता है और शत्रु को सांसद बने रहना है तो उसी बात को आगे बढ़ाना है जो ममता चाहें. इधर सोनाक्षी ने भी निकाह जहीर से किया है और उनके भी सुर ठीक उसी ताल से मिल रहे हैं जिसमें कुछ हीराइनों का पाकिसतान प्रेम और भारत की हर बात में बुराई निकालने का चलन है.