July 18, 2025
Film

Sona Mahapatra ने विशाल ददलानी की कर दी खिंचाई

सिंगर सोना मोहापात्रा ने कथित संगीतकार और आम आदमी पार्टी नेता विशाल ददलानी की खिंचाई करते हुए उन्हें कंगना मामले में जमकर सुनाया है. दरअसल विशाल ददलानी ने कंगना पर हमला करने वाली सीआईएसएफ जवान का समर्थन करते हुए यहां तक कह दिया था कि यदि इस महिला की नौकरी जाती है तो वे सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें विशाल खुद नौकरी दिलाएंगे. बॉलीवुड के कुछ लोगों सहित सोशल मीडिया पर आप समर्थकों वगैरह ने विशाल के इस कमेंट की तारीफ की और उन्हें रीढ़ वाला व्यक्ति बताया लेकिन सोना मोहापात्रा ने इस पर तीखा रिएक्शन दिया. उन्होंने विशाल ददलानी को याद दिलाया कि कैसे वे उन्हीं अन्नू मलिक के साथ बैठना पसंद करते थे जिन पर सोना ने मी टू के आरोप लागए थे. विशाल पर भड़कने का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि इस पर सोना ने एक के बाद एक कई बातें विशाल को याद दिला डालीं. यह सब सोशल मीडिया तक पहुंचा तो सोना को मसर्थन देने वाले भी जमकर विशाल पर हमलावर हो गए और कुछ ने तो उनकी हरकतों को भी याद करते हुए कहा कि कैसे वो हमेशा ऐसी अराजक बातों को बढ़ावा देते रहते हैं. सोना मोहापात्रा ने अन्नू मलिक पर मी टू के आरोप लगाए थे और पूरे बॉलीवुड से इसे लेकर अपने प्रति समर्थन दिखाने की अपील की थी इसके बावजूद बॉलीवुड ने अन्नू मलिक को बढ़ावा दिया और वे कई ऐसे शो को भी जज करते रहे जिनमें छोटे से बड़े प्रतिभागी शामिल होते थे और अन्नु उन्हें अपना संगीत का टूटा फूटा ज्ञान देते रहे. 2018 से अब तक सोना कई बार अन्नू मलिक पर इस बात के लिए निशाना साधती रही हैं कि वे सेक्सुअल मिसकंडक्ट करते रहे हैं और इसी के बदले नए लोगों को इंडस्ट्री में लाने का वादा करते हैं लेकिन सोना को इस कारण काम मिलना धीरे धीरे कम हो गया जबकि अन्नु मलिक कई शो करते हुए आज भी संगीतकार कहलाते हैं जबकि उनकी धुनें अधिकतर उठाई हुई होती हैं जिन्हें वे इंस्पिरेशन कहते हैं.