Sikandar की सुरक्षा और सलमान का सांसों वाला बयान
ईद पर रिलीज हो रही है सलमान की सिकंदर
सिकंदर रिलीज होने से पहले सलमान ने दो बड़े बयान दे डाले हें. एक में तो उन्होंने फिल्मों के फ्लॉप होने पर कहा कि यदि बकवास फिल्में बनती हैं तो उनका फ्लॉप होना भी तय है. दूसरे बयान में उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के मद्देनजर कहा कि जितनी सांसें हैं उतनी तो जिंदगी रहेगी ही.
दरअसल सलमान खान को लॉरेंस गैंग से लगातार न सिर्फ धमकियां मिलती रही हैं बल्कि एक दो मौकों पर उन्हें धमकाने के लिए उनके घर के बाहर गोलियां चलने या उनके पिता को धमकी भरी चिट्ठी देकर भागने जैसे काम भी हुए हैं. इसी संदर्भ में सलमान के सामने जब जब सवाल आता है वो टालते रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि जिंदगी तब तक तो होगी ही जब तक की सांसें लिखी हुई हैं. दरअसल बॉलीवुड में इस बात की ही चर्चा है कि सिकंदर की शूटिंग के दौरान भी भारी सुरक्षा व्यवस्था इसीलिए रखनी पड़ी थी क्योंकि सलमान को खतरा था, ऐसे में सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कैसे कलेक्शन लाती है उसी से तय होगा कि अब सलमान कितनी फिल्में करेंगे.