May 4, 2025
Film

Sikandar सलमान की फिल्म को केआरके ने रीमेक बताया

थलपति विजय की फिल्म सरकार का रीमेक बताकर केआरके ने नई बहस छेड़ी

अभिनेता बतौर कभी पहचान न बना सके कमाल आर खान यानी केआरके एक बड़बोले के रुप में जमकर पहचान बना चुके हैं. अब उन्होंने सलमान खान की फिल्म “सिकंदर” को लेकर नई बहस छेड़ दी है क्योंकि उनका दावा है कि दक्षिण के सुपरस्टार विजय की फिल्म “सरकार” की रीमेक है. फिल्म “सिकंदर” चर्चा में तो पहले से ही है लेकिन केआरके ने इस पर नया ही कोण सामने रख दिया है. केआरके ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ पर तंज कसा है. उनका मानना है कि “सिकंदर” साउथ की फिल्म “सरकार” की रीमेक से ज्यादा कुछ नहीं है.
सिकंदर के टीजर हाल ही में रिलीज हुए हैं और दोनों फिल्मों के दृश्यों की तुलना करते हुए इसे रीमेक बताया गया है. फिल्म “सिकंदर” को साउथ के ही निर्देशक एआर मुरुगादास बना रहे हैं. सलमान, रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. बाहुबली फिल्म में कटप्पा का रोल करने वाले सत्यराज इसमें खलनायक बने हैं.