October 21, 2025
Film

Shilpa-Raj Kundra के खिलाफ लुकआउट नोटिस

इस बार मामला ब्ल्यू फिल्म वाला न होकर 60 करोड़ की धोखाधड़ी करने का है

शिल्पा शेट्‌टी कुंद्रा और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ अब लुकआउट नोटिस जारी हुआ है. इस नोटि से मतलब होता है कि कहीं व्यक्त विदेश न भाग जाए इस बात पर नजर रखी जाए. इस बार मामला गंदी फिल्मों से पैसा कमाने वाला नहीं है लेकिन है उससे ही अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ा हुआ. दरअसल राज और शिल्पा ने दीपक कोठारी नाम के व्यक्ति को अपने ‘धंधे’ के बारे में बताया र यह भी बताया कि हम तो जमकर कमा ही रहे हैं यदि तुम भी इसमें पैसा लगाओ तो खूब कमाई मिलेगी.

कोठारी साहब मालदार आदमी हैं लिहाजा उन्होंने भी समय समय पर राज-शिल्पा को साठ करोउ़ से ज्यादा की रकम दे दी और इंतजार करने लगे कि कभी तो कमाई वाला पैसा एगा लेकिन यहां तो खेल ही उलट गया. शिल्पा और राज ने यह बताया कि हम कमाई में से कोई हिस्सा अब नहीं देने वाले बल्कि तुमने जो पैसा दिया है उसे भी भूल ही जाओ तो अच्छा क्योंकि हमारे तार बहुत बड़े बड़े लोगों से जुड़े हैं. कोठारी कां तो उम्मीद लगाए बैठे थे कि पोर्न वाली कमाई में साठ करोड़ फटाफट दोगुने होने वाले हैं और कहां अपनी जेब के भी पैसे ये जोड़ा डकार गया. आखिर उन्होंने शिकायत कर दी कि ये जोड़ा तो धोखाधड़ी करने वाला है. चूंकि मामला बॉलीवुड की हीरोइन और बड़े कनेक्श्न क साथ ब्ल्यूफिल्म बनाने वाले का है इसलिए पुलिस भी ज्यादा कुछ कर नहीं पाती लेकिन लुकआउट नोटिस जारी करने में तो इस जोड़े को भी क्या ही दिक्कत होगी यह सोचकर नोटिस जारी कर दिया गया है, बाकी चंगा सी.