Shahrukh Khan की फिल्म King सिद्धार्थ ही निर्देशित करेंगे
शाहरुख की बेटी सु़हाना भी हो सकती हैं किंग फिल्म का हिस्सा
शाहरुख खान की अगली फिल्म में उनकी बेटी सुहाना भी उनके साथ किसी रोल में नजर आ सकती हैं. दुबई के एक इवेंट में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की घोषणा की है और यह भी बताया है कि उनकी इस फिल्म को ‘पठान’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही निर्देशित करेंगे. माना जा रहा है कि शाहरुख की यह फिल्म भी एक्शन जोनर की ही होगी. शाहरुख ने बताया कि मैं कुछ महीनों बाद मुंबई में ‘किंग’ की शूटिंग शुरू करने जा रहा हूं. शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने मुझे सख्ती से कहा है कि मैं फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ न बताऊं लेकिन मैं इतना तो बता ही देता हूं कि यह फिल्म आपका खूब मनोरंजन करने में सक्षम होगी.
एक वायरल वीडियो में शाहरुख कह रहे हैं “शाहरुख खान इन एंड ऐज पठान, शाहरुख खान इन एंड ऐज डंकी, शाहरुख खान इन एंड ऐज जवान – बहुत हो गया. अब शाहरुख खान ऐज शाहरुख खान – किंग. बताया जा रहा है कि ‘किंग’ में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, ‘मुंज्या’ स्टार अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन भी होंगे.