October 4, 2025
Film

Shahrukh Khan अरबपतियों की सूची में

टेलर स्विफ्ट से भी ज्यादा संपत्ति, जमीन के निवेश का जमकर फायदा

शाहरुख खान को हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 ने अरबपतियों की सूची में रखा है, शाहरुख खान की संपत्ति अब 12,490 करोड़ रुपये आंकी गई है. हालांकि यह पूरा पैसा उनकी फिल्मों से नहीं आया है बल्कि यह कई व्यवसायिक और निवेश का भी नतीजा है. इसमें 2002 में स्थापित उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट का भी बड़ा हिस्सा है. यह कंपनी फिल्म निर्माण के साथ वीएफएक्स और डिजिटल मीडिया में भी भारी निवेश कर चुकी है. शाहरुख की संपत्ति में बांद्रा के घर ‘मन्नत’ की कीमत 200 करोड़ रुपये के आसपास मानी गई है. शाहरुख ने लंदन, बेवर्ली हिल्स, अलीबाग, दिल्ली और दुबई में भी लग्ज़री संपत्तियां ले रखी हैं. उनके गैराज में 12 रोड़ की बुगाटी वेरॉन , दस करोड़ के आसपास की रोल्स-रॉयस फैंटम और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी गाड़ियां भी हैं.
रिच लिस्ट 2025 की प्रमुख बातें
हुरुन इंडिया की लिस्ट 2025 में इस बार रिकॉर्ड 358 अरबपति शामिल हैं. इसमें मुकेश अंबानी 9.55 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ पहले और गौतम अडानी 8.15 लाख करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोशनी नादर मल्होत्रा 2.84 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत की सबसे अमीर महिला हैं. मुंबई से सबसे अधिक 451 लोग इस सूची में हैं, दिल्ली से 223 और बेंगलुरु से 116 अमीर इसमें लिए गए हैं.