October 26, 2025
Film

SEBI ने अरशद वारसी और मारिया शेयर मार्केट से प्रतिबंधित

साधना ब्रॉडकास्ट नाम की कंपनी के शेयरों में कृत्रिम घटत बढ़त पर लिया एक्शन

अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्‌टी को सेबी ने स्टॉक मार्केट में काम करने से रोक दिया है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने साधना ब्रॉडकास्ट नाम की एक कंपनी के शेयर के भाव कृत्रिम तरीके से बढ़वाए और फिर शेयर बेचे. इन दोनों पर ही सेबी ने पांच पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है और इनसे कहा गया है कि ये गलत तरीके से खड़ी की गई एक करोड़ से ज्यादा की राशि भी वापस करें.

सेबी ने इन्हें गैरकानूनी तरीके से फायदे के रुप में दर्शाया है और कहा है कि एक करोड़ पांच लाख की राशि अरशद और उनकी पत्नी जमा करें. सेबी को अरशद, मारिया और उनके लिए काम करने वालों के बीच की व्हाट्सएप चैट भी मिली है जिससे साफ होता है कि इन्होंने मिलजुलकर गड़बड़ियां कीं और इस शेयर के भाव अपने तरीके से ऊपर नीचे कराए.