October 27, 2025
Film

Satish Shah को अंतिम विदाई, पत्नी समझने की हालत में ही नहीं

पत्नी को अल्जाइमर होने के चलते वे जिंदगी से समय मांगते रहे
दशकों तक अपनी उपस्थिति से छोटे और बड़े परदे के दर्शकों हंसाने और लुभाने वाले सतीश शाह उनमें से थे जिन्होंने बताया कि अभिनय भी जिंदगी है और जिंदगी भी अभिनय है. उदास जिंदगियों में हास्य का पुट डालने वाले सतीश शाह 74 साल की उम्र में जाते जाते भी एक ऐसी गंभीर दृष्टि हमें दे गए जिसे दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है ‘ये जो है जिंदगी, थोड़ी खट्‌टी, थोड़ी मीठी’. सतीश शाह ने दिल को संभाल लिया तो उनकी किडनी ने धोखा दे दिया और वह भी उस समय जब वो अपनी जिंदगी इसलिए बढ़ाना चाहते थे ताकि अपनी उस पत्नी की सव कर सकें जिसे आज यह तक नहीं पता कि उसके पति के न रहने का मतलब क्या है.

दरअसल उनकी पत्नी को अल्जाइमर है जिसमें दिल और दिमाग के बीच का तलमेल सही नहीं रह जाता. सतीश शाह इस हालत को न सिर्फ संभाल रहे थे बल्कि 74 साल की उम्र में भी इस जज्बे को बनाए हुए थे कि पत्नी की इस हालत में देखभाल करने के लिए जीना होगा. संतान थीं नहीं जिनक भरोसे पत्नी को छोड़ा जा सके इसलिए खुद की सेहत पर थोड़ा कम ही ध्यान दे पाते थे. एक ऐसा जिंदादिल इंसान जिसने जिंदगी भर अपने दर्शकों को जमकर हंसाया लेकिन जाते जाते ऐसा रुलाया जो कल्पना से परे था. नाटक, सीरियल और फिल्मों में 250 से ज्याा किरदार निभाकर जब सतीश शाह ने अचानक दुनिया से विदा ली तो हम भरी आंखों से इतना ही कह सकते हैं ‘इंद्रवदन’को ‘जाने भी दो यारों’…