August 20, 2025
Film

Sanjay Kapoor की संपत्ति में मिलेगा ज्यादा हिस्सा

अचानक मृत्यु होने के बाद से करिश्मा के पूर्व पति की संपत्ति को लेकर चल रही हैं बातें

करिश्मा कपूर को संजय कपूर ने तो कुछ संपत्ति और बच्चों की देखरेख के लिए तयशुदा रकम के बाद मामला खत्म कर दिया था और माना जा रहा था कि संजय की मौत के बाद करिश्मा को उनकी संपत्ति में हिस्सेदारी के नाम पर कुछ नहीं मिलेगा लेकिन अब ननद यानी संजय की बहन मंधीरा कपूर ने उनके लिए प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी के रास्ते खोल दिए हैं.
53 वर्षीय करिश्मा के पूर्व पति संजय कपूर की अचानक मृत्यु के बाद मोबिलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी सोना कॉमस्टार सहित संजय की 30,000 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी को लेकर सवाल उठ रहे थे और यह भी पूछा जा रहा था कि क्या अब भी करिश्मा को इसमें कुछ मिल सकता है. संजय की बहन मंधीरा के पिछले दिनों आए कुछ बयानों से लग रहा है कि न सिर्फ संपत्ति में बल्कि कंपनी में भी करिश्मा का दखल हो सकता है. 2003 में करिश्मा और संजय की शादी हुई थी और 2016 में उनका तलाक हो गया. समायरा कपूर और किआन कपूर नाम के दो बच्चों के माता पिता होने के नाते करिश्मा और संजय के बीच पैसे को लेकर समझौता हो गया था लेकिन अचानक संजय के न रहने के बाद करिश्मा के दावे खत्म होते नजर आ रहे थे, इसी बीच मंधीरा ने संकेत दिए हैं कि करिश्मा को न सिर्फ हिस्सा मिल सकता है बल्कि बच्चों की देखरेख के लिए ज्यादा हिस्सा दिया जा सकता है क्योंकि करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और किआन ही संजय कपूर के उत्तराधिकारी हैं.