May 1, 2025
Film

Salman की पेंटिंग ‘Unity1’ की बोली लगेंगी

सलमान खान यूं तो अभिनय के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी एक और पहचान पेंटर बतौर भी है. अब तक उनकी पेंटिंग्स सिर्फ उनके परिवार वाले या काफी नजदीकी लोग ही देख पाते थे क्योंकि वे अपने इस हुनर का सार्वजनिक प्रदर्शन करते ही नहीं थे लेकिन पहली बार सलमान ने अपनी पेंटिंग ‘Unity1’ को बिक्री के लिए किसी प्लेटफॉर्म को दिया है. आसिफ कमाल के बनाए आर्टिफाई ग्रुप को यह पेंटिंग प्रदर्शनी और बिक्री के लिए दी गई है. आर्टिफाई की ओर से बताया गया है कि वे इस पेंटिंग को नीलामी में नहीं रखेंगे ताकि ‘फर्स्ट आर्ट ऑफरिंग ‘ के तहत रखा जाएगा ताकि सलमान के आम प्रशंसक भी इसे लेने के बारे में सोच सकें. 14 जून से यह पेंटिंग सात दिन के लिए लाइव उपलब्ध होगी. सलमान काफी पहले से पेंटिंग करते रहे हैं और कुछ पेंटिंग्स की झलक अलग अलग माध्यमों से कभी कभी सामने भी आई है लेकिन इस तरह उन्होंने अपनी कला का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया था. इस प्रयास को लेकर खुद सलमान भी खासे उत्साहित हैं और उन्होंने ही अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है.