Salman Khan ने बलूचिस्तान का अलग जिक्र किया तो चिढ़ा पाक
सलमान खान पर भड़का पाकिस्तान
बॉलीवुड सितारे सलमान खान से पाकिस्तान इतना नाराज है कि उन्हें आतंकी तक कहने से बाज नहीं आ रहा है. दरअसल पिछले दिनों सऊदी अरब में हुए एक कार्यक्रम में सलमान, शाहरुख और आमिर यानी तीनों खान मौजूद थे. सऊदी की राजधानी रियाद में ‘जॉय फोरम 2025’ नाम का एक कार्यक्रम रखा गया था इसमें तीनों सितारों ने अपनी बात रखी और इसी कड़ी में जब सलमान खान ने सऊदी अरब में काम करने वाली दक्षिण एशियाई कम्युनिटी की बात रखी तो उन्होंने अफगानिस्तान के लोग, पाकिस्तान के लोग और बलूचिस्तान के लोग का अलग अलग जिक्र किया. पाकिस्तान को यही बात खटक गई क्योंकि अफगानिस्तान से उसकी कड़ी दुश्मनी चल रही है लेकिन इससे भी ज्यादा उसका विरोध इस बात पर था कि सलमान ने बलूचिस्तान को अलग देश की तरह बताते हुए उसका अलग से जिक्र किया जबकि पाकिस्तान उसे अपना हिस्सा मानता है और अभी बलूचों की पाकिसतान से अलग होने की जंग चल ही रही है.
सलमान खान के बयान में बलूचिस्तान को अलग बताए जाने से नाराज पाकिस्तान अब सलमान खान को बूलचिस्तान की अवधारणा का समर्थन करने वाला मानते हुए उन्हें भला बुरा कह रहा है और उन्हें आतंकी तक कहने में नहीं चूक रहा है.
