May 9, 2025
Film

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी

इस बार ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन पर आए कॉल में दी गई धमकी

सलमान खान की मुश्िकलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, एक तरफ तो उनकी स्टारडम पर सिकंदर ने बट्‌टा लगा दिया हे वहीं उनकी दुश्मनी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि सलमान के सामने से कई बार 29 नंबर वाली गाड़ियां नकिलती हैं जिनका मतलब ‘बिश्नोई’ से निकाला जाता है. सलमान के घर के बाहर फायर और उनके पिता को धमकी भरी चिट्‌ठी मिलने के बाद से मामला और बिगड़ रहा था कि मुंबई पुलिस के ट्रैफिक डिपार्टमेंट को व्हाट्सएप्प पर 13 अप्रैल 2025 को फिर यह धमकी मिली कि सलमान की घर में घुसकर या गाड़ी उड़ाकर हत्या कर दी जाएगी. धमकी में कहा गया है कि सलमान खान की गाड़ी में बम प्लांट कर ब्लास्ट कर दिया जाएगा.

ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन नंबर पर इस कॉल के आने के बाद से पुलिस और सक्रिय हो गई है और माना जा रहा है कि यह किसी सिरफिरे की दी हुई धमकी ही होगी लेकिन जिस तरह से बिश्नोई गैंग सलमान के पीछे पड़ी है उससे किसी भी धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान से मांग कर चुका है कि जब तक वो मंदिर में जाकर माफ़ी नहीं मांग लेते तब तक उनकी जान को खतरा बना रहेगा. सलमान की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म सिकंदर भी अच्छा नहीं कर सकी है और माना जा रहा है कि यह उनके करियर का ढलान हो सकता है, ऐसे में सलमान खतरे के बीच न तो ठीक से काम कर पा रहे हें ओर न ही इन धमकियों के दायरे से बाहर आ पा रहे हैं.