Salman Khan को धमकाने वाला राजस्थान से पकड़ा गया
पुलिस ने सलमान खान के गेलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी के सिलसिले में अब एक और नया मामला दर्ज करते हुए धमकी देने के आरोप में राजस्थान के बूंदी निवासी बनवारीलाल लटूरलाल गुर्जर को पकड़ा है. गुर्जर ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डालकर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और गिरोह के अन्य सदस्य मेरे साथ हैं. उसका दावा था कि वह सलमान खान को मारने की तैयारी में है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम जांच के लिए राजस्थान गई और वहीं से आरोपी को पकड़ा गया, पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति द्ावारा किए गए दावों की जांच की जा रही है कि क्या वाकई इसके संबंध देश विदेश में फैले ऐसे गिराेहों से हैं जो सलमान की जान लेना चाहते हैं. बनवारी का कहना है कि सलमान ने अब तक राजस्थान वालों से माफी नहीं मांगी है, इसका मतलब यह है कि कााले हिरण के मामले को लेकर बनवरी ने ये बातें कही हैं लेकिन जिस तरह से सलमान को धमकियां मिली हैं और पिछले दिनों उनके घर के बाहर हवाई फायर की घटनाएं भी हुई थीं उन सब कड़ियों को मिलाते हुए बनवारी से आगे की पूछताछ की जा रही है.