Salman की ‘सिकंदर’ ने स्टार वैल्यू पर लगाया बट्टा
‘सिकंदर’ सौ करोड़ तक पहुंचने में हांफ गई
सलमान खान की ‘सिकंदर’ को सौ करोड़ कमाने के लिए जिस तरह संघर्ष करना पड़ रहा है वह बता रहा है कि स्टार वैल्यू के मामले में सलमान पिछड़ रहे हैं. चूंकि इस बार उनकी फिल्म शुक्रवार को न रिलीज होते हुए ईद से पहले रिलीज की गई ळथी इसलिए माना जा रहा था कि यह उन्हीं शुरुआती पांच दिनों में सौ करोड़ तक पहुंच जाएगी लेकिन पांचवें दिन तक इस फिल्म की हालत ऐसी हो गई कि शो कम किए जाने लगे, टिकट कम बिकने लगे और वीकेंड तक पर ज्यादा पूछपरख नहीं थी.
वहीं विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने छह सौ करोड़ तक का आंकड़ा छू लिया और इस तरह इस फिल्म ने उन फिल्मों में नाम लिखा लिया जो अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से सबसे हिट फिल्में हैं. ‘छावा’ को लेकर यह बोला जा रहा है कि उसने ‘स्त्री2’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है वहीं कुछ बॉक्स ऑफिस के जानकार कह रहे हैं कि इसका कलेक्शन जल्द ही ‘स्त्री2’ को पीछे छोड़ देगा लेकिन अभी तो यह पीछे है. जो भी हो, जवान, पठान, बाहुबली2 और RRR जैसी उन सात फिल्मों में तो यह शामिल हो ही गई है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अब तकि सबसे बेहतर कलेक्शन दिखाया है.