Saif सतगुरु शरण में Safe पहुंचे
अब हालत कुछ ठीक, पूरी तरह ठीक होने में समय लगेगा
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर के अंदर ही चाकू से हमला के चलते घायल होने से अस्पताल में थे लेकिन अब उन्हें घर भेज दिया गया है. सैफ ने अपनी बिल्डिंग ‘सतगुरु शरण’ में जाने से पहले मीडिया के सामने अपनी चोट दिखाईं और मीडिया का इस समय में साथ देने के लिए धन्यवाद भी कहा. चाकू के कई वार होने के चलते उनकी सर्जरी भी करनी पड़ी लेकिन अब वे खुद ही कार से उतर कर मीडिया वालों के बीच भी पहुंचे और मौजूद लोगों से बात भी की. लीलावती अस्पताल में वो करीब पांच दिन उपचाररत सैफ पर 15 और 16 जनवरी की दरमियानी रात जिस हमलावर ने चाकू से कई वार किए थे वह अब पुलिस की गिरफ्त में है और उसे बांग्लादेशी बताया गया है.
जिसे पुलिस ने पकड़ा है वह अपने कई अलग अलग नाम बता चुका है और माना जा रहा है कि वह चोरी के इरादे से ही सैफ के घर में घुसा था लेकिन पुलिस अब भी पूरी जांच करना चाहती है कि इस सबके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी.