January 1, 2026
Film

सैफ अली खान की ‘क्राइम की दुनिया’

मर्डर मिस्ट्री पर फिल्म बनाने की शुरुआत कर रहे सैफ

अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हैवान’ में नजर आएंगे, यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है। इसी बीच सैफ ने अपनी आगामी फिल्म के बारे में भी बताते हुए कहा है कि यह क्राइम और ड्रामा से भरपूर होगी और एक मशहूर उपन्यास पर बेस्ड हेागी। सैफ ने बताया कि नीलंजना रॉय की किताब ‘ब्लैक रिवर’ के फिल्म राइट्स लेकर उस पर काम करने की शुरुआत की है। कहानी मर्डर मिस्ट्री की जांच पर आधारित है, लेकिन इसका भावनात्मक पक्ष गहरा है। सैफ ने कहा कि वे इस पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है। सैफ ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के बाद से चोट लगने के चलते ब्रेक ले रखा था। सैफ का मानना है कि भारतीय दर्शक अब भावनात्मक जुड़ाव वाली कहानियां ज्यादा देखना पसंद करते हैं।