Saif पर हमला करने वाले ने मांगी जमानत
पुलिस का कहना है कि शरीफुल इस्लाम ने ही किया था हमला, इस्लाम का इंकार
अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में ही हुए हमले के बाद से यह बात साफ नहीं हुई है कि आखिर ऐसा संभव कैसे हुआ. पुलिस ने एक व्यक्ति शरीफुल इस्लाम शहजाद को इस हमले का दोषी बता तों दिया लेकिन इस व्यक्ति की ओर से कोर्ट को दी गई अर्जी में कहा गया है कि न तो उसने कोई अपराध किया है और न वह हमलावर है बल्कि उसे फंसाने के लिए साजिश रची गई है. जमानत के लिए दी गई याचिका में इस्लाम ने दावा किया कि उस पर लगा हर आरोप झूठा है, यहां तक कि पूरा मामला ही झूठा मामला दर्ज हुआ है.
इस्लाम के वकील ने कहा है कि शरीफुल ने जांच में पूरा सहयोग किया है, जब जांच दल ने सीसीटीवी फुटेज सहित सभी साक्ष्य ले लिए हैं तो शरीफुल को जमानत दे दी जानी चाहिए. पुलिस ने इस्लाम पर आरोप लगाया है कि 16 जनवरी को उसने सैफ के घर में घुस कर डंडे और हैक्सॉ ब्लेड से हमला किया. इस मामले में सैफ की स्टाफ मेंबर अलीमा फिलिप पर भी मामला दर्ज किया गया है.