Ritik Roshan अब बन रहे हैं डायरेक्टर
रितिक रोशन होंगे ‘कृश 4’ क डायरेक्टर
फिल्म ‘कृश’ के चौथे भाग यानी कृश 4 को रितिक रोशन डायरेक्ट करेंगे और यह बात खुद उनके पापा राकेश रोशन ने बताई है. अब तक रितिक ने निर्देशन नहीं किया है जबकि कृश सीरिज राकेश रोशन के दिल के करीब रही है इसलिए माना जा रहा था कि राकेश रोशन ही इसे बनाएंगे लेकिन अब उन्होंने कहा है कि इस बार यह बागडोर रितिक के हाथों होगी. ‘कृश’ का सिलसिला 2003 में ‘कोई मिल गया’ से शुरु हुआ था.
राकेश रोशन का कहना है कि 25 साल पहले रितिक को मैंने ही अभिनेता बतौर मौका दिया था और अब मैं ही उसे बतौर निर्देशक सामने ला रहा हूं. वहीं रितिक का कहना है कि यह सीरिज मेरे दिल के बेहद करीब है, फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक तैयार है और प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.इसे यशराज फिल्म्स के साथ राकेश रोशन की फिल्म क्रॉफ्ट बनाएगी.