Rimi Sen ने क्या वाकई प्लास्टिक सर्जरी करवाई, जो बिगड़ गई
बदले बदले रुप रंग को लेकर फैन्स की चिंता
रिमी सेन को धूम, फिर हेराफेरी, हंगामा, दीवाने हुए पागल और बगाबान या गरम मसाला जैसी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है लेकिन पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें पहचानना ही मुश्किल हो गया है. माना जा रहा है कि रिमी ने पिछले कुछ समय में प्लास्टिक सर्जरी कराई है और वह सफल नहीं रही है इसलिए उनका हुलिया कुछ बिगड़ा हुआ सा लग रहा है.
रिमी 2000 के बाद से फिल्मों से गायब सी हो गई थीं और बहुत कम मौकों पर सामने आईं, उसके बाद उन्होंने एक दो टीवी कार्यक्रमों में शिरकत की लेकिन फिर भी उनका दिखना कम ही रहा. अब जब वे सामने आई हैं तो उनका हुलिया बदला हुआ है और एक समय बहुत ही आकर्षक लगने वाले चेहरे की तुलना अब उनके ही फैन शैफाली जरीवाल वगैरह से करते हुए कह रहे हैं कि आखिर उन्हें अपनी सुंदरता में क्या कमी लग रही थी जो उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराने के बारे में सोचा. शायद रिमी खुद सामने आकर बताएं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन अभी तो उनके पास ज्यादा काम ही नहीं है जिसके लिए वो पहले भी कह चुकी हैं कि जब तक गिड़गिड़ाओ नहीं तब तक मदद नहीं मिलती. उनके नए लुक को लेकर कुछ फैन्स तो चिंता भी जता रहे हैं कि क्या वाकई प्लास्टिक सर्जरी का असर ऐसा भी हो सकता है कि पूरे चेहरे का हुलिया ही खराब हो जाए.