Rashmika-Vijay की सगाई रस्म, शादी फरवरी2026 में
रश्मिका मंदाना- विजय देवरकोंडा की रिंग सेरेमनी में शामिल हुए चुनिंदा दोस्त और रिश्तेदार
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और जाने माने अभिनेता विजय देवरकोंडा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इनकी प्रेम कहानी का एक पड़ाव सगाई के रूप में सामने आया जब विजय के घर पर कुछ खास मेहमानों के बीच हैदराबाद में रिंग सेरेमनी पूरी हुई. एक निजी समारोह में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया. इस कार्यक्रम में केवल परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे. लंबे समय से दोनों ने अने रिश्ते को बेहद निजी रखते हुए बाकी दुनिया को पता नहीं लगने दिया. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार बधाइयों का दौर जारी है जिसमें दोनों को खूब बधाइयां मिल रही हैं.
रश्मिका और विजय की जोड़ी पहली बार फिल्म गीता गोविंदम में स्क्रीन पर दिखी थी. फिर डियर कॉमरेड में भी दोनों साथ थे, बताया जाता है कि दोनों के बीच उसी समय से प्यार चला आ रहा है. उन्हें कभी कभी वेकेशन, डिनर डेट्स और इवेंट्स में साथ देखा गया और जब रश्मिका हाल ही में एयरपोर्ट पर अंगूठ के साथ नज आई थीं तब इ बात की अटकलें लगनी शुरु हो गई थीं कि उन्होंने सगाई कर ली है लेकिन ये स्में अब हैदराबाद में पूरी हुईं. सगाई के बाद इस जोड़ी की शादी को लेकर भी अटकलें लगने लगी हैं और करीबी सूत्र कह रहे हैं कि फरवरी 2026 के आखिरी हफ्ते में ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रोफेशनल फ्रंट पर भी दोनों काफी व्यस्त हैं इसलिए शादी की तारीख उस हिसाब से तय होगी.