May 4, 2025
Film

Rashmika बोलीं मैं हैदराबादी, कन्नड़ फैंस हुए नाराज

अब तक सबसे सुपर कलेक्शन वाली फिल्मों की हीरोइन हैं रश्मिका

रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन उनके एक बयान ने उनके कुछ फैंस को नाराज कर दिया है. दरअसल पिछले दिनों रश्मिका का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने अपने बारे में बताते हुए यह कहा कि वे हैदराबाद की हैं.

अब तक रश्मिका को कन्नड़ मान रहे उनके कन्नड़ फैंस ने इस बात पर नाराजी जताते हुए कहना शुरु कर दिया कि ऐसी बात रश्मिका को नहीं कहना चाहिए क्योंकि मूल रूप से तो वो कन्नडिगा ही हैं. इन फैंस ने रश्मिका पर अपने रूट्स को भूलने का आरोप लगाते हुए कहा कि रश्मिका ने हमारी भावना आहत की हैं. अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फिल्म ‘छावा’ की प्रि-रिलीज इवेंट में गई थीं जहां उन्होंने कहा कि ‘मैं हैदराबाद से हूं और मैं अकेली आई हूं क्योंकि मैं आपके परिवार का ही हिस्सा हूं.’ उनके कन्नड़ फैंस ने नाराजी जताते हुए सोशल मीडिया पर उन्हें भलाबुरा कहने के साथ लिखा कि कभी-कभी मुझे आप पर दया आती है कि जब आप ऐसे बयान देती हैं, तो मुझे लगता है कि आपको सही न मानने वाले ही सही हैं.