Rashmika Mandana की दो फिल्में एक ही दिन होंगी रिलीज
‘पुष्पा-2’ से टकराएगी ‘छावा’, दोनों में रश्मिका
यूं तो बॉलीवुड मूवीज को लेकर यह पहले ही तय हो जाता है कि किस स्टार की फिल्म कब आएगी ताकि किसी दूसरी फिल्म से उसकी टक्कर न हो लेकिन फिर भी एक ही दिन दो या दो से ज्यादा फिल्मों का रिलीज होना नई बात नहीं है लेकिन यदि कोई अल्लू अर्जुन जैसे सितारे और उनकी सुपर हिट पुष्पा के दूसरे पार्ट वाले दिन अपनी रिलीज तय करे तो अचरज की बात तो है ही लेकिन इसमें एक और पेंच भी है और वह यह कि दोनों ही फिल्मों में हीरोइन रश्मिका मंदाना ही हैं. ऐसे मौके बिरले ही होते हैं जब किसी एक ही हीरोइन की दो फिल्में एक ही दिन रिलीज पर हों. अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ के सामने ठीक 6 दिसंबर को विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा ‘ की जा रही है. हालांकि इससे पहले अगस्त में तो तीन फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं जिसमें अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ राजकुमार राव की ‘स्त्री-2’और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ 15 अगस्त पर आएंगी. अक्षय कुमार के साथ खेल खेल में तापसी पन्नू हैं वहीं राजकुमार राव के साथ स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर हैं और वेदा में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ नजर आने वाली हैं.