September 4, 2025
Film

Ranya Rao पर तस्करी को लेकर जुर्माना लगा 102 करोड़

अन्य आरोपियों को मिलाकर 277 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है सोना तस्करों पर

कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव पर सोना तस्करी मामले में राजस्व खुफिया निदेशालयने सौ करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. केस के अन्य आरोपितों पर भी जुर्माना करोड़ों में ही लगा है लेकिन रान्या पर सबसे ज्यादा 102 करोड़ का जुर्माना है जबकि तरुण कोंडाराजू पर 63 करोड़ रुपए, सकरिया जैन पर 56 करोड़ और भरत जैन पर भी 56 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है. डीआरआई टीम ने बेंगलुरु सेंट्रल जेल में मामले के आरोपियों को 250 पन्नों का नोटिस और 2500 पन्नों का अटैचमेंट दिया.

इस तस्करी केस में 11,000 पन्नों के दस्तावेज तैयार किए गए हैं. रान्या को कोफेपोसा के तहत एक साल की सजा मिली है और ये सभी आरोपी बेंगलुरु सेंट्रल जेल में बंद हैं. तीन मार्च 2025 को दुबई से बेंगलुरु पहुँची एक्ट्रेस रान्या के पकड़े जाने पर एक बड़ी तस्करी चेन की जानकारी लगी थी और जब उसे पकड़ा गया तब उसके पास चौदह किलो से ज्यादा का तस्करी से लाया गया सोना बरामद हुआ था.