Ramayana के एक भाग की शूटिंग पूरी, अब अगली की तैयारी
प्रोड्यूसर नामित मलहोत्रा और डायरेक्टर नितेश तिवारी की है फिल्म
नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ में रणबीर कपूर भगवान राम का किरदार दिया गया है जबकि साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म के लिए हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल को लिया जाना तय माना जा रहा था लेकिन अब पता चला है कि सनी फिल्म का हिस्सा तो बनेंगे लेकिन वे हनुमान का रोल नहीं करने वाले हैं. सनी ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यह फिल्म एक लंबा प्रोजेक्ट है और मैं इसका हिस्सा हूं, इसमें आपको ऐसे स्पेशल इफेक्ट्स मिलेंगे जो सच में होते हुए लगेंगे.
मैं कह सकता हूं कि यह एक शानदार फिल्म होगी. इससे पहले रेड सी फिल्म फेस्टिवल में रणबीर कपूर ने बताया था कि फिल्म के पहले भाग की शूटिंग वे पूरी कर चुके हें और अब दूसरे भाग की शूटिंग शुरू होना है. फिल्म में लक्ष्मण का किरदार रवि दुबे को दिया गया है. इस फिल्म का पहला भाग 2026 की दीवाली पर रिलीज किया जाना है जबकि दूसरा भाग 2027 की दीवाली पर लाए जाने की संभावना है.नामित मल्होत्रा की प्रोड्यूस यह फिल्म शूटिंग के समय से ही काफी चर्चा में आ गई है.