July 28, 2025
Film

Ram Charan की फिल्म गेमचेंजर की क्लिप दूसरी बार लीक

‘गेम चेंजर’ के बीच में कोई कर रहा है गेम
राम चरण की आने वाली फिल्म का नाम गेम चेंजर है और इस फिल्म का बजट 500 करोड़ के आसपास है. इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है लेकिन बाकी बची शूटिंग की क्रू को भारी पउ़ रही है और इसकी वजह है फोटोज वगैरह का लीक होना. फिल्म में रामचरण की हीरोइन कियारा आडवाणी हैं और कुछ समय पहले उनका जो फिल्म में लुक है वही किसी ने सोशल मीडिया पर लीक कर दिया. इसके बाद शूटिंग में इस बात को लेकर कड़ाई कर दी गई कि कोई लुक या सीन बिना अनुमति बाहर न आ सके लेकिन इतना ध्यान रखने के बाद भी किसी ने एक और सीन लीक कर डाला. चूंकि फिल्म बड़े बजट की है और जब तक बाकायदा टीजर, पोस्टर या क्लिप्स खुद निर्माता निर्देशक न रिलीज करें तब तक इनका इस तरह लीक होना फिल्म के लिए ठीक नहीं माना जाता है. दूसरी बार के लीक के बाद अब मोबाइल वगैरह ले जाने पर सख्ती और बढ़ा दी गई है.