August 16, 2025
Film

Rajnikant का जादू फैंस के बीच अब भी बरकरार

उनकी नई रिलीज फिल्म कुली ने दो दिन में ही सौ करोड़ कमा दिए

फिल्म कुली के जरिए 74 साल के रजनीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर फिर एक बार अपना जलवा दिखाया है. बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन भी कुली का जादू छाया रहा और दो ही दिन में इस फिल्म ने सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. ‘थलाइवा’ रजनीकांत ने फिर साबित कर दिया है कि उनका स्टारडम समय की सीमाओं से परे है. 14 अगस्त को रिलीज़ हुई कुली ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की और अब यह फिल्म तेजी से 200 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है.फिल्म ने वॉर 2 को पीछे छोड़ दिया है और यह तमिल सिनेमा में सबसे तेज़ 100 करोड़ कमाने वाले क्लब में प्रवेश करने वाली फिल्म भी बन गई है.

इसका वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा पहले ही 150 करोड़ पार कर चुका है. कुली लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी एक एक्शन थ्रिलर है, फिल्म को ए रेटिंग मिलने के चलते 18 साल से कम वाले रजनीकांत के फैंस इसे नहीं देख पा रहे हैं और इसके बाद भी कमाई का आंकड़ा तेजी से बढ़ते जाना रजनी की फैन फॉलोइंग की ताकत बताता है. रजनीकांत के साथ इस फिल्म में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहीर, और कैमियो रोल में आमिर खान भी हैं. रजनीकांत के प्रशंसकों ने थिएटर के बाहर पोस्टर, बैनर और पारंपरिक नृत्य के साथ फिल्म की टिकट खरीदीं. अमेरिका, यूएई और सिंगापुर जैसे बाजारों में फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है.माना जा रहा है कि यह फिल्म 400 करोड़ के बजट को पहले सप्ताहांत में ही पार कर पाएगी.