Rajnikant का घर हुआ पानी से लबालब
तमिलनाडु में बारिश अभी कुछ दिन और इन्हीं तेवरों में रहेगी
तमिलनाडु में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है और राजधानी चेन्नई भी इससे अछूती नहीं है. रिहायशी इलाकों में भर रहे पानी के चलते बाकी जगहों तो छाड़िए सबसे पॉश कहे जाने वाले इलाके भी मुश्किल में आ गए हैं.
फिल्म अभिनेता रजनीकांत का घर पॉश इलाके पोएस गार्डन में है जो ऊंचाई पर स्थित है और यहां भी इतना पानी भर गया है कि जलजमाव के चलते निकलना मुश्किल है. अभिनेता श्रीमन ने भी अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाकर रहना पसंद किया है क्योंकि घर के अंदर तक पानी भर चुका है. रजनीकांत के घर में भरे पानी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं वहीं चेन्नई के पुलों पर पार्क की जा रही गाड़ियों को भी इसी वजह से वहां खड़ा करना पड़ रहा है क्योंकि आधे से ज्यादा शहर तो घुटने घुटने पानी में डूबा हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम साफ होने नहीं जा रहा है और अगले दो तीन दिन ऐसे ही हालात बने रह सकते हैं.