RajKumar Rao की मालिक 11 अगस्त को होगी रिलीज
11 अगस्त को रिलीज होने जा रही मालिक का टीजर किया गया जारी
राजकुमार राव की बैक टु बैक आ रही फिल्मों की सफलता ने उनके दाम भी बढ़ा दिए हैं, अब 11 जुलाई को उनकी मानुषी छिल्लर के साथ फिल्म आ रही है जिसका नाम है ‘मालिक’ इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जा चुका है और इससे साफ हो रहा है कि फिल्म में इमोशन, सस्पेंस और ट्विस्ट- टर्न जम कर डाले गए हैं. पुलकित के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कुमार तौरानी और जय शेवाकरमानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राजकुमार राव के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला भी हैं और गीतकार स्वानंद किरकिरे भी इस फिल्म में अभिनय करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय में राजकुमार राव की अच्छी फिल्में लगातार आई हैं और इसके चलते उनकी फीस भी लगातार बढ़ रही है, राव की पहली फिल्म के मुकाबले उनकी फीस अब कई गुना बढ़ चुकी है और यदि मालिक सफल हो गई तो इसके और बढ़ने की संभावना तो है ही.