Raj Kundra के पास डेढ़ सौ करोड़ के बिटकॉइन, शिल्पा भी भागीदार
285 बिटकॉइन का सौदा पूरा नहीं हुआ लेकिन अमित भारद्वाज की क्रिप्टो करंसी राज के पास
राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के चलते यह खबर भी सामने आ रही है कि राज के तार क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन से जुड़े घोटाले में भी सीधा जुड़ा हो सकता है. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज के पास 285 बिटकॉइन हैं जो आज 150 करोड़ रुपये के बराबर हैं. क्रिप्टो दुनिया के कुख्यात नाम अमित भारद्वाज ने ‘गैन बिटकॉइन’ पोंजी स्कैम चलाकर हजारों निवेशकों को बिटकॉइन माइनिंग से भारी मुनाफा दिलाने की बात कही और करोड़ों की ठगी की. जब मनी लॉन्ड्रिंग केस किया गया तो पता चला कि राज भले खुद को मीडिएटर बता रहे हों लेकिन हकीकत में उनके पास 285 बिटकॉइन हैं जो अमित ने उसे दिए थे. हालांकि सौदा पूरा नहीं हुआ लेकिन बिटकॉइन कुंद्रा के पास ही हैं. कुंद्रा ने जांच एजेंसी को गुमराह भी किया, वॉलेट के पते नहीं दिए और सबूतों को छुपाया.
चार्जशीट के अनुसार शिल्पा भी इस लेनदेन में शामिल हैं. ईडी ने राज पर मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध क्रिप्टो लेनदेन के आरोप वाली चार्जशीट दी है.
राज इस बात का फायदा ठाने की पूरी कोशिश कर रहा है कि क्रिप्टो को लेकर अभी तक जो नियमों का फ्रेमवर्क नहीं बना है उसके चलते वह बच जाए.