Pushpa 2 ने हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड बनाया
अल्लू इसी फिल्म के प्रीमियर में हुए हादसे मामले में उलझे हुए हैं
भले अल्लू अर्जुन कानूनी दांवपेंचों में फंसे हों लेकिन उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने सभी भाषाओं में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है यहां तक कि नई फिल्मों के इस बीच रिलीज होते रहने का कोई विशेष असर नहीं पड़ा है. फिल्म ने 24वें दिन बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ का कलेक्शन डाटा पार कर लिया है. अब तक फिल्म ने 1141.35 करोड़ का जो कलेक्शन किया है वह किसी भी फिल्म का सबसे बड़ा और सबसे तेज कलेक्शन है. चौथे हफ्ते में भी फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत रखी है. यह फिल्म 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा: द राइज़ का सीक्वल है जिसका
निर्देशन सुकुमार ने किया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म में हाई-लेवल एक्शन सीक्वेंस के साथ राजनीति के पहलू दर्शकों को बांधे रखते हैं. तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी इसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.