Priyanka Mohan की सारिपोधा सानिवारम हिंदी में भी
इंस्पेक्टर की भूमिका में होंगी प्रियंका
एक्ट्रेस प्रियंका मोहन और नानी की अगली फिल्म ‘सारिपोधा सानिवारम’ को हिंदी में भी लाया जा रहा है. 29 अगस्त को ये फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाओं में रिलीज होने जा रही है.
इस फिल्म में एक्टर नानी और प्रियंका मोहन के फर्स्ट लुक भी सामने आ गए हैं और यह भी कि प्रियंका इसमें चारुलता नाम का किरदार निभाएंगी जो एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में है. मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए जो पोस्टर शेयर किया उसमें लिखा है कि ‘प्रियंका मोहन आपके दिलों तक पहुंचने के मिशन पर हैं.’ इससे पहले फिल्म ‘गैंग लीडर’ में भी प्रियंका और नानी ने साथ काम किया था और इस जोड़ी काे दर्शकों ने खास पसंद किया था. इस फिल्म का गाना रिलीज होते ही फैंस ने हाथोहाथ लिया था और उसे हिट करा दिया था. इस फिल्म को निर्देशक विवेक अथरेया ने ही लिखा भी है. इसमें नानी के साथ एसजे सूर्या और साई कुमार पी भी हिस्सा बने हैं.