July 26, 2025
Film

Prabhas की ‘द राजा साहब’ आएगी दिसंबर में

तेलुगु के सुपर डायरेक्टर कहे जाने वाले मुरुथी ने किया है इस फिल्म का निर्देशन

सुपरस्टार प्रभास अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साहब’ के साथ इसी साल के आखिर में फिर नजर आने वाले हैं. द राजा साहब प्रभास की महत्वाकांक्षी फिल्म है और यह 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है, अभी तो इस फिल्म के टीज़र 16 जून को रिलीज किए जा रहे हैं. तेलुगु के नामी निर्देशक मरुथी के निर्देशन में बनी ‘द राजा साहब’ का टीजी विश्व प्रसाद ने निर्माण किया है, सह-निर्माता हैं विवेक कुचिबोटला की इस फिल्म के लिए संगीत मशहूर संगीतकार ठमन एस ने बनाया है. द राजा साहब के पोस्टर में प्रभास का दमदार लुक दिख रहा है. फिल्म पीपुल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले हुआ है.

‘द राजासाहब’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है यह तो दिसंबर में ही सामने आएगा लेकिन इतना तय है कि प्रभास के अब तक के हिट रिकॉर्ड को देखते हुए इसकी संभावना बहुत है कि फैंस इसे हिट बना दें.