Prabhas तेलुगु फिल्मों से अब ग्लोबल स्टार बनने की तरफ
प्रभास ग्लोबल पहचान वाला शर्मीला कलाकार
साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाने वाले प्रभास का पूरा नाम उप्पलापती वेंकट सूर्यानारायण प्रभास राजू है, प्रभास अब भारतीय सिनेमा से आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. चेन्नई में जन्मे प्रभास का फिल्मी सफर दिलचस्प रहा है. उनके पिता उप्पलापती सूर्या नारायण प्रसिद्ध फिल्म निर्माता रहे.
तीन भाई-बहनों में प्रभास सबसे छोटे रहे. करियर के तौर पर प्रभास होटल इंडस्ट्री को देना चाहते थे क्योंकि अच्छे खाने का उन्हें बहुत शौक है लेकिन फिल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार की विरासत संभालने वे अभिनय की ओर मुड़ गए. प्रोड्यूसर पिता और तेलुगु फिल्मों के जाने माने अभिनेता चाचा (कृष्णम राजू )ने उन्हें फिल्मी दुनिया से रुबरु कराया. प्रभास खुद को शर्मीला और आलसी कहते हैं जो न लोगों से मिलना पसंद करता है और न भीड़ में सहज रह पाता है. वे कहते हैं कि मैं कई बार खुद से सवाल करता हूं कि मैं फिल्म जगत में आया ही क्यों. 2002 में प्रभास ने फिल्म ‘ईश्वर’ की और राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ ने उन्हें देशभर में सुपर स्टार का दर्जा दिला दिया. प्रभास की लोकप्रियता अब पैन-इंडिया हो चुकी है. बड़े बजट और स्केल वाली फिल्मों के नायक प्रभास निजी जिंदगी में सादगी पसंद हैं. न वे पार्टियों में देखे जाते हैं और न ही मीडिया से उनकी ज्यादा बातचीत है. वे खुद के खानेपीने क शौकीन होने को लेकर कहते हैं कि अच्छा हुआ कि मैं एक्टर बन गया. नहीं तो मैं अब तक बटर चिकन खाने वाला 140 किलो का बिजनेसमैन बन चुका होता.
