August 2, 2025
Film

Prabhasअप्रैल में आएंगे ‘राजा साब’ बन कर

हॉरर कॉमेडी जोनर की है प्रभास की यह फिल्म

साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म है ‘द राजा साब’. इस फिल्म में प्रभास का पहला लुक बताया जा चुका है और जल्द ही इसका टीजर रिलीज करने की योजना हैं.प्रभास कर इस फिल्म का निर्देशन मारुति दासारी ने किया है और फिल्म हॉरर-कॉमेडी जोनर की हैं. रामोजी फिल्म सिटी में शूट की गई इस फिल्म का टीजर 24 दिसंबर, 2024 को क्रिसमस स्पेशल बतौर होगा. इसमें वीएफएक्स का जबरदस्त इस्तेमाल हुआ है, संगीतकार थमन का कहना है कि राजा साहब में छह गाने हैं.

‘द राजा साब में’ प्रभास के साथ निधि अग्रवाल तो हैं ही, इनके अलावा मालविका मोहनन, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अनुपम खेर, संजय दत्त, मुरली शर्मा और जिशु सेनगुप्ता भी इसमें मिल हैं. सिनेमाघरों में राजा साब के आने की तारीख अप्रैल 2025 में बताई जा रही है.